1
|
आवश्यक सूचना -
----------------------
उ. प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत महाविद्यालय के स्नातक- बीए तथा बीकॉम के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये जाने हैं. शासन द्वारा प्राप्त विवरण के अनुसार महाविद्यालय के बीए - सेमेस्टर- I (एनरोलमेंट PU/23- ) तथा सेमेस्टर- V (एनरोलमेंट PU/21- ) एवम बीकॉम- सेमेस्टर- I (एनरोलमेंट PU/23- ) तथा सेमेस्टर- III (एनरोलमेंट PU/22- ) के छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे :
1- क्रमांक 01--309 तक के छात्रों को 30 जुलाई, 2024 को (अपरान्ह 1.00 -- 4.00 बजे तक)
2- क्रमांक 310--612 तक के छात्रों को 01 अगस्त, 2024 को (अपरान्ह 1.00--4.00 बजे तक)
3- क्रमांक 613--919 तक के छात्रों को 02 अगस्त, 2024 को ( अपरान्ह 1.00--4.00 बजे तक.
लाभार्थी छात्र - छात्राएं (1) अपने आधार की मूल तथा छाया प्रति, (2) महाविद्यालय का परिचय पत्र तथा (3) किसी सेमेस्टर का अंकपत्र जिसपर एनरोलमेंट संख्या उद्धृत हो, की प्रतियां अपने साथ अवश्य लाएं.
- प्राचार्य / नोडल अधिकारी
|
View Attachment
|
|