1
|
NOTICE (Dt. 01.02.2024)-
आवश्यक सूचना
(सम सेमेस्टर की कक्षाओं के सञ्चालन के सम्बन्ध में)
परीक्षा नियंत्रक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्र दिनांक- २१.१२.२३ द्वारा सूचित किया गया था कि विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक- १५.०५.२४ से प्रराम्भा होनी हैं. इस सम्बन्ध में सभी शिक्षकों को दिनांक- 09.01.24 को कक्षओं के सञ्चालन के सम्बन्ध में सूचित किया गया था.
पुनः इस सम्बन्ध में सूचित एवं निर्देशित किया जाता है कि सभी प्राध्यापक गण स्नातक/ सनातकोत्तर – सेमेस्टर- II, IV तथा VI की कक्षाओं का नियमित सञ्चालन आरंभ कर दें. इस सम्बन्ध में प्रद्यापकों के स्तर से GROUPS के माध्यम से छात्रों से कनेक्ट होना एवं उन्हें निर्देशित करना उचित होगा साथ ही कक्षाओं के सञ्चालन के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी को अवगत भी कराएँ.
- प्रो. डॉ. वी के राय
P R I N C I P A L
|
|
|