1
|
NOTICE (DT. 01.11. 2023) - सर्व सूचनार्थ सूचित किया जाता है कि ईश्वर शरण पीजी कालेज प्रयागराज तथा स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में दिनांक- 03-04 नवम्बर, 2023 को भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद्, नयी दिल्ली (ICHR) द्वारा प्रायोजित ``१९४२ की जनक्रांति और गाजीपुर जनपद में प्रतिरोध का लोक स्वरुप `` ( The People`s Uprising of 1942 and Public Resistance in Ghazipur District)विषयक राष्ट्रिय संगोष्ठी आयोजित की जानी है. संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक- सह -शैक्षिक स्टाफ तथा छात्र-छात्रों की उपस्थिति अपेक्षित है. - Pro. V K RAI, Principal
|
View Attachment
|
|