Notices & Events

1 अवश्यक सूचना (दिनांक- 17.07.2023) - - महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई - महाविद्यालय में स्नातक कला तथा वाणिज्य संकाय के प्रथम सेमेस्टर और एमए - हिंदी, राजनीति शास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, व सैन्यविज्ञान प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार तक के लिए विस्तारित की जाती है. प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट www.sspgc.ac.in पर रजिस्ट्रेसन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रेजिस्ट्रेसन फॉर्म की प्रिंट कापी के साथ महाविद्यालय से आवेदनपत्र प्राप्त कर इसकी समस्त प्रविष्टियों को पूरित कर तथा समस्त संलग्नकों के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रातः 10.30 से 2.00 बजे तक काउंसिलिंग हेतु प्रस्तुत हों. - प्रो. (डॉ.) वी के राय, प्राचार्य