1
|
NOTICE (19 Jan. 2023) - वर्तमान वैश्विक परिवेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रासंगिकता (द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी) दिनांक- 31 जनवरी तथा 01 फरवरी, 2023 : महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा महाविद्यालय तथा केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान मे उक्त विषय पर एक द्वि-दिवसीय अंतर-राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. संगोष्ठी में अपनी उपस्थिति के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात के कुलपति प्रो. आर एस दुबे, अंतर-राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला, प्रो. युगल किशोर मिश्र, पूर्व-कुलपति, जगद्गुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, राजस्थान, प्रो.अवधेश प्रधान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो. अनिल कुमार राय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो. हितेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग, डॉ. सविता राय, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली आदि अनेक विद्वानों ने अपनी सहमति प्रदान की है. समस्त प्राध्यापक, शोध-छात्र गण कृपया संबन्धित विवरण प्राप्त कर तदनुरूप आवेदन प्रेषित करें तहा संगोष्ठी मे अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें. इच्छुक प्रतिभागी सारांशिका और शोध-पत्र मंगल फॉन्ट-10 एवं अंग्रेजी में Time New Roman-11 में टंकित कराकर वर्ड फ़ाइल में मेल करें और पंजीकरण पटल पर जमा करें. उत्कृष्ट शोध-पत्र संगोष्ठी के उपरांत IBSN युक्त ग्रंथ मे. प्रकाशित किए जाएंगे. विशेष जानकारी के लिए कृपया डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, समन्वयक, मो. 9450725810 से संपर्क करें. - प्रो. वी के राय, प्राचार्य / संरक्षक. Dt.
|
View Attachment
|
|